Agniveers Agnipath Scheme / Yojna 2022 Full Details. A press release has been issued in which 46000 posts will be recruited this year. Army / Armed Forces recruitment youth whose age is between 17.5 to 21 years and minimum qualification is class 10 pass can participate. Read the notification for complete details like selection procedure, pay scale and other information.
सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लॉन्च किया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों अर्थात युवाओं की भर्ती की जाएगी.
यह कदम केंद्र सरकार की तरफ से सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा. उन्हें इसके साथ ही नौकरी से छोड़ते समय ‘सेवा निधि पैकेज’ मिलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बहुत बड़े बदलाव हेतु अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath recruitment scheme) का घोषणा किया है.
सेना में भर्ती कब और इसकी योग्यता क्या होगी?
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के अनुसार अग्निवीरों की पहली रैली 90 दिन के भीतर शुरू हो जाएगी. उनके अनुसार पहला बैच 2023 में आएगा. इस योजना में साढ़े 17 से 21 साल उम्र के युवा नौकरी पा सकते हैं. इस योजना में 10 हफ्ते से 6 महीने तक की ट्रेनिंग का प्रावधान होगा.
अग्निवीरों के लिए एक अच्छी पे पैकेज
अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्किल एवं अनुभव से उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार प्राप्त होंगे. अग्निवीरों के लिए एक अच्छी सैलरी पैकेज, चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज एवं एक ‘मृत्यु और विकलांगता’ पैकेज की भी व्यवस्था की गई है.
सैलरी कितनी मिलेगी?
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, युवाओं को इस योजना में पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. वहीं, आखिरी साल यानी चौथी साल में यह सैलरी बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. वहीं, चार साल की नौकरी पूरी होने के बाद में सेना में शामिल युवाओं को 11.7 लाख रुपये सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे.