SSC CGL 2022: एसएससी ने जारी किया अहम नोटिस
नहीं बढ़ेगी लास्ट डेट, बताए सीजीएल भर्ती में हुए 5 बड़े बदलाव
SSC CGL 2022: एसएससी ने सीजीएल भर्ती परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। एसएससी ने कहा है कि सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी इसलिए उम्मीदवार आवेदन के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें। पहले आवेदन करें। अंतिम दिनों में वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक के चलते तकनीकी समस्या आ सकती है। ऑनलाइन आवेदन 8 अक्टूबर की रात 11 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। 9 अक्टूबर की रात 11 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकेगी। इस भर्ती के लिए के लिए चालान के माध्यम से 10 अक्टूबर तक फीस जमा होगी। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए वेबसाइट 12 से 13 अक्टूबर की रात 11 बजे तक खुलेगी।
SSC नोटिस की अन्य अहम बातें
1. एसएससी ने नोटिस में यह भी कहा है कि सीजीएल 2022 का एग्जाम पैटर्न, सिलेबस व चयन प्रक्रिया सीजीएल 2021 से अलग है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में से नया एग्जाम पैटर्न व सेलेक्शन का तरीका भली भांति पढ़ लें। आपको बता दें कि सीजीएल 2022 भर्ती के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय लगभग 20 हजार पद भरे जाएंगे।
2. एसएससी ने नोटिस में यह भी कहा है कि अब फाइनल रिजल्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम संबंधित विभाग व संस्थाएं करेंगी। आवेदन व परीक्षा के समय आयोग उम्मीदवारों की पात्रता विस्तृत रूप से चेक नहीं करेगा। उम्मीदवारों को केवल प्रोविजनली स्वीकार किया जाएगा। अगर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवार द्वारा दी गई डिटेल गलत पाई जाती है तो संबंधित विभाग व संस्था उसकी उम्मीदवारी रद्द कर सकती है।
3. एसएससी ने नोटिस में कहा है कि फाइनल रिजल्ट से पहले विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर अपना प्रेफरेंस उम्मीदवार ऑनलान ऑप्शन फॉर्म में भरेंगे। अगर कोई उम्मीदवार किसी विभाग या पद के लिए अपना प्रेफरेंस नहीं भरता है तो उसकी दावेदारी उस पद व विभाग के लिए नहीं समझी जाएगी। उम्मीदवार की ओर से प्रेफरेंस भरने के बाद उसे फाइनल समझा जाएगा, उसमें कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
4. सीजीएल भर्ती में कुछ पद जैसे इंस्पेक्टर (सेंट्रल एग्साइज, एग्जामिनर, प्रिवेंटिव ऑफिसर), इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर (वित्त मंत्रालय), एनसीबी (गृह मंत्रालय) में सब इंस्पेक्टर व जूनियर इंटेलीजेंस ऑफिसर ऐसे हैं जिनमें फिजिकल स्टैंडर्ड, फिजकल टेस्ट व मेडिकल स्टैंडर्ड मांगे गए हैं। फाइनल रिजल्ट के बाद संबंधित विभाग इन्हें आयोजित करेंगे। अभ्यर्थी इनके लिए संबंधित विभाग से ही संपर्क करेंगे।
5. उम्मीदवार स्कैन फोटो व सिग्नेचर अपलोड करते समय उसका साइज भली भांति चेक कर लें। फॉर्म सब्मिट करने से पहले उसका प्रिंट प्रिव्यू चेक कर लें। सुनिश्चित कर लें कि सब फोटो व अन्य डिटेल्स सहित सब चीजें ठीक तरह से दिख रही है या नहीं।
पढ़ें सीजीएल 2022 की विस्तृत डिटेल
SSC CGL 2022 पद के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम 18-20 वर्ष और अधिकतम 30-32 वर्ष होनी चाहिए। सीजीएल 2022 की टियर-वन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) दिसंबर 2022 में प्रस्तावित है। टियर-टू परीक्षा भी कम्प्यूटर आधारित होगी जिसकी तारीख बाद में जारी की जाएगी।